नई दिल्ली. मेट्रो की तरह दिल्ली में रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये कर दिया गया है. लगभग तीन साल वाद रेल मंत्रालय ने न्यूनतम किराए में 20 रुपये की कमी की है. कोविड के दौरान रेलवे ने दिल्ली एनसीआर में ट्रेन का किराया न्यूनतम 10 से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया था, जिसे अब फिर से पहले की तरह कर दिया गया है. रेलवे के इस फैसले से दिल्ली एनसीआर में सफर करने वाले पैसेंजरों को लाभ मिलेगा.

दिल्ली मेट्रो में भी न्यूनतम किराया 10 रुपये ही है, लेकिन ट्रेन में पिछले तीन साल से लोग न्यूनतम किराया 30 रुपये दे रहे थे. कई बार लोकल पैसेंजरों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया था. हालांकि इस बार इन पैसेंजरों की मांग पर मंत्रालय ने किराए में कमी करने का आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है और इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी करा दिया गया है. पहले नई दिल्ली से गाजियावाद जाएं या फिर निजामुद्दीन, दिल्ली से मंगोलपुरी या शाहदरा, दिल्ली कैंट से सदर वाजार जाएं, कम से कम 30 रुपये लगता ही था. अब लोग केवल 10 रुपये में लोकल ट्रेन में जा सकेंगे.