Viral Video: क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे हैरतअंगेज कैच देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक कैच शुक्रवार को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के बीच हुए पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 9वें मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में इंग्लैंड के 22 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर डैन मूसली (Dan Mousley) ने एक बेहतरीन कैच लपका. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. क्रिकेट फैंस इस कैच को देखकर हैरान है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे है.

आपको बता दें कि डैन मूसली इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने फील्डिंग में गजब का एफर्ट लगाया। दरअसल, मुल्तान सुल्तांस की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड विली ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक हवाई शॉट खेला. गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी, लेकिन तभी मूसली ने बाउंड्री के एकदम करीब खड़े होकर गेंद को पकड़ लिया, लेकिन जैसे ही उनका संतुलन बिगड़ा तो उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर बाउंड्री से बाहर आकर कैच को कंप्लीट किया. इस दृश्य को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.

देखें वायरल वीडियों –

मैच में क्या हुआ?

बात करें इस मैच की तो इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की मुल्तान सुल्तांस को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया. पेशावर जाल्मी की यह इस सीजन की पहली जीत थी तो वहीं मुल्तान सुल्तांस की यह लगातार 3 जीत के बाद पहली हार थी. पेशावर जाल्मी की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 180 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक