... तो CSK का ये तूफानी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा IPL !  फैंस का टूट जाएगा दिल

आईपीएल का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी (CSK VS RCB) के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 की शुरुआत होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है.

पिछले आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के इस सीजन में खेलने को लेकर संशय बन गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बाएं अंगूठे पर चोट लग गई.

चोट लगने के बाद डेवोन कॉनवे अपने घायल बाएं अंगूठे का एक्स-रे करवाया है, जिसमें पता चला है कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है.

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डेवोन कॉनवे का बल्ला जमकर बोला था.

 डेवोन कॉनवे ने 16 मैच में 139.70 की स्ट्राइक रेट से 672 रन ठोके थे. जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है.