MBBS की पढ़ाई के लिए भारतीय सबसे ज्यादा कहां जाते हैं, और कितने बनते है DR…
विदेश से मेडिकल की डिग्री लेकर आए हर चार में से एक भारतीय ही भारत में डॉक्टरी कर पाता है.
जानते है बीते 10 सालों में कितने छात्र विदेशों से एमबीबीएस करने के बाद भी भारत में डॉक्टर नहीं बन पाए.
हर साल 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मेडिकल की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम देते हैं.
लेकिन कॉलेज में एडमिशन मात्र एक लाख उम्मीदवारों को ही मिल पाता है. ऐसे में फिर बाकी छात्र विदेश का रुख करते हैं.
हर साल हजारों भारतीय छात्र अमेरिका, यूके, रूस, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में एमबीबीएस करने जाते हैं.
इसका बड़ा कारण ये भी है कि यहां भारत की तुलना में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है
बीते 10 सालों में 2012 से लेकर 2022 तक कुल 2 लाख 25 हजार 266 छात्रों ने विदेश से पढ़कर भारत में एफएमजीई स्क्रीनिंग टेस्ट दिया.
इनमें से महज 20 फीसदी यानी कि 45,764 भारतीय छात्र ही पास हुए. एक लाख 79 हजार 502 उम्मीदवार फेल हो गए.
मैडम, पास नहीं हुई तो घरवाले शादी करा देंगे…
Learn more