गोविंद पटेल, कुशीनगर. योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भले डंका पिटती हो, लेकिन कुशीनगर में कानून की धज्जियां उड़ाते अपराधियों के हौसले इस तरह बुलंद हैं और लोग भय के साये में रहने पर मजबूर हैं. अपराधिक आंकड़ों में बाजीगरी हासिल कर कुशीनगर पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में भले महारथ हासिल कर ली हो, लेकिन अपराधियों के हौसले आज कल इतने बुलंद हैं की बेख़ौफ़ अपराध करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. मामला जनपद के कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव का है, जहां प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 17 वर्षीय युवक को रंगदारी और बर्चस्व कायम करने के लिए बीच बाजार में गोली मार दी, जहां सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी.

वहीं गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंच जांच में जुटी हैं. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. कसया थाना अंतर्गत नादह गांव के मुख्य चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंकुश पटेल नाम के युवक को बाजार में खरीदारी करते वक्त रवि सिंह नाम के एक युवक ने तीन राउंड से अधिक गोली चलाते हुए अंकुश पटेल को मौत के घाट उतारने की नियत से गोली चलाई गई, लेकिन गोली चलाने वाले ने अंकुश को हाथ, सीने और गले में गोली मारी गई. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बाजार में लोगों की भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे, अंकुश पटेल भी बाजार में खरीदारी कर रहा था कि अचानक गोली चली लोगों में भगदड़ मच गई. लोग कुछ समझ पाते तब तक गोलीकांड को अंजाम देने वाला रवि सिंह अंकुश पटेल को तीन गोली मार चुका था. अंकुश को गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा. गोलीकांड को अंजाम देने वाला रवि सिंह बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – योगी राज में बेरोजगारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी न दिला सकी…

स्थानीय लोगों ने घायल अंकुश पटेल को कुशीनगर जिला अस्पताल लेकर गए जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर कुशीनगर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. मौके पर फोरेंसिक टीम व अन्य टीमें जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचे कुशीनगर के एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोली चली है. युवक घायल है. मेडिकल कालेज रेफर किया गया. मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच चल रही है. जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि इनके बीच पहले भी विवाद हुआ है उस वक्त भी गोली चली थी. अब विवाद क्या था यह सामने नही आया है. हत्या को अंजाम देने वाले रवि सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर कुशीनगर एसपी द्वारा टीम गठित कर आरोप की तलाश में जुट गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक