Chia Seeds Face Mask: इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए, घर पर बनाए चिया सीड्स फेस मास्क...

फेस मास्क के लिए सामग्री

· चिया सीड्स-1 चम्मच · दूध- आधा कप · चावल का आटा- 2 चम्मच · रोज वाटर- 2 चम्मच

फेस मास्क बनाने का तरीका

· इस मास्क को बनाने के लिए आपको चिया सीड्स को दूध में भिगोकर रखना है.

· जब ये भीग जाए तो इसमें चावल का आटा डालें और रोज वाटर मिक्स करें.

· अब इसे अच्छे से ब्लेंड करें, फिर इसे एक कटोरी में निकालें और फेस पर अप्लाई करें.

· इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें.

· इसके बाद गर्म क्लोथ से अपने चेहरे को साफ कर लें.

· इस बात का ध्यान रखें कि इसके इस्तेमाल के बाद किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट (ग्लोइंग स्किन फेस पैक) का इस्तेमाल न करें.

आपकी ये छोटी गलतियां कर देती हैं महंगे मेकअप प्रॉडक्ट को खराब, इस्तेमाल करते समय रखें ये सावधानियां