चंडीगढ़. पंजाब में शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं इसमें कभी शैक्षणिक संस्थानों में इंटरनेशनल सुविधा देने की बात कही जा रही है तो कहीं शिक्षा नीति को और भी प्रभावी बनाने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं इन सभी के बीच में सी.एम. मान ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, 9 वी से लेकर 11तक के छात्रों के लिए बेहद अहम है।

सीएम ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है की ”छात्रों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। स्कूल ऑफ एमिनेंस में नए शैक्षणिक सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। प्रवेश के लिए आप 15 मार्च तक नीचे दिए गए पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

मान ने यह भी लिखा है की आइए अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य और शिक्षा में क्रांति लाने के लिए हाथ मिलाएं। प्रवेश के लिए लिंक; https://schoolofeminence.pseb.ac.in