भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के गॉड के नाम से मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस वक्त अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. बीते दिनों गुलमर्ग की सड़क पर सचिन ने स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट खेला था और उन्हें क्रिकेट के कुछ टिप्स भी दिए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बीच सचिन ने जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक दिव्यांग युवक से मिलकर अपना वादा पूरा किया है. जिसे लेकर फैन्स उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले महीने सोशल मीडिया पर पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था और इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया था और आमिर की कहानी सुनकर सचिन ने उनसे मिलने की इच्छा भी जताई थी. अब सचिन ने पिछले महीने किए अपने वादे को पूरा करते हुए आमिर से मुलाकात की है और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा आपसे मिल कर अच्छा लगा. वीडियो में सचिन आमिर के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से बात करते दिख रहे हैं.
देखें वीडियो-
मैदान पर आमिर के अविश्वसनीय कारनामों के बारे में जानने के बाद, दुलकर ने पिछले महीने एक वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा था, “आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है. उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा. खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”
जानिए कौन है आमिर
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बिजबेहरा के वाघामा गांव के 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain) तब सुर्खियों में आए थे जब बल्लेबाजी करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. दिव्यांग आमिर हुसैन लोन ने बचपन में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. इसके बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया. वो बिना हाथों के भी अपने कंधे और गर्दन के सहारे शानदार बल्लेबाजी करते हैं.