मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल का दौरा करने जा रहे हैं। वह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की लोकसभा सीटों पर चुनावी रणनीति के मसले पर बैठक लेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस दौरान गृह मंत्री की सुरक्षा में 2000 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे।

गृहमंत्री लगभग 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। वह एयरपोर्ट रोड स्थित होटल आदित्य में आयोजित ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चारों लोकसभा सीट (ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना) के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों समेत करीब 400 नेताओं-कार्यकर्ता से बातचीत करेंगे। 

ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में मिनिट टू मिनिट शाह का कार्यक्रम

  • दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे शाह
  • एयरपोर्ट से निजी होटल पहुंचेंगे अमित शाह
  • दोपहर 12.20 बजे निजी होटल में ग्वालियर–चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की लेंगे बैठक
  • दोपहर 2.25 बजे ग्वालियर से खजुराहो पहुंचेंगे
  • दोपहर 2.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में होंगे  शामिल  
  • शाम 5 बजे खजुराहो से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे शाह
  • शाम 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन करेंगे संबोधित
  • 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे अमित शाह

पीएम मोदी की मिलेगी एमपी को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का आज बड़ा तोहफा देंगे। भोपाल में सीजीएचएस के नवनिर्मित भवन का पीएम वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे यह कार्यक्रम होगा। 
भोपाल में इस दौरान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मध्य विधायक आरिफ मसूद मौजूद रहेंगे। 
वहीं केंद्र सरकार के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी की ओपीडी के साथ योग और फिजियोथेरेपी की सुविधा भी मिलेगी। 

लोकसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस 

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने तेज कर दी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज तैयारियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग लेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा होगी। मीटिंग में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह और उमंग सिंघार शामिल होंगे। वहीं प्रदेशभर के करीब 5000 पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़ेंगे। सुबह 10.30 बजे जीतू पटवारी बैठक लेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 25 फरवरी के कार्यक्रम

  • ग्वालियर, खजुराहो भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में होंगे शामिल।
  • प्रातः 10.55 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे सीएम।
  • दोपहर 12.05 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत।    
  • दोपहर 12.20 बजे निजी होटल में ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक में शामिल।
  • दोपहर 1.35 बजे ग्वालियर से छतरपुर रवाना।
  • दोपहर 2.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में होंगे शामिल।
  • शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट।
  • शाम 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में होंगे शामिल
MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H