रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जाननी जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ को “पब्लिक हेल्थ यूनिट” और “माइक्रोबायोलॉजी लैब” की सौगात देंगे. कोरबा जिले में “पब्लिक हेल्थ यूनिट” का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. साथ ही रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में माईक्रोबायोलॉजी लैब का शुभारंभ करेंगे. सीएम विष्णुदेव साय आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. जहां वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से सुबह राजधानी रायपुर वापस लौटे. इसके बाद सुबह 10 बजे हेलीपेड से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे. सीएम साय भद्राद्री कोठागुडम जिला के सिहा रामचंद्रस्वामी वरी देवस्थलम मंदिर का दोपहर 11.50 दर्शन करेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.35 को रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 4.10 को अस्थाई निवास “पहूना” वापस लौटेंगे.

पीएम मोदी राजधानी में माईक्रोबायोलॉजी लैब का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़वासियों को सौगात देंगे. रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. वहीं कोरबा जिले में “पब्लिक हेल्थ यूनिट” का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाया गया है. वर्चुअल कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

भूपेश बघेल का दिल्ली और हिमाचल प्रदेश दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. भूपेश बघेल शाम 5.55 रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे और रात 8.30 को दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. दिल्ली रात्रि विश्राम पश्चात दूसरे दिन शिमला के लिए रवाना होंगे. 26 और 27 फरवरी को बघेल शिमला में रहेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राज्यसभा प्रत्याशी “अभिषेक मनु सिंघवी” के लिए विधायकों को एकजुट करेंगे. बता दें कि भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस चुनाव प्रभारी रह चुके है. हिमाचल से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा सदस्य हैं. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ आए हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है.