सुशील सलाम, कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर से बड़ी खबर सामने आई है. कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ (encounter police jawans and naxalites) हुआ है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शव जवानों ने बरामद किया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कल्याण एलेसेला ने की है.
जानकारी के अनुसार, कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में मौके से तीन माओवादियों का शव बरामद किया गया है. नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्चिंग पर फोर्स निकली थी. इस दौरान मुठभेड़ हुआ.
बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा-हुरतराई के मध्य जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ के बाद नक्सल सामग्री सहित 03 नग भरमार बंदूक बरामद किये गए हैं. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त में कांकेर पुलिस जुटी हुई है. मारे गए नक्सली कम्पनी नंबर 03 के सदस्य हैं. नक्सलियों की डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक