Politics News. बसपा को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बसपा के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रितेश पांडेय भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस बात की खूब चर्चा हाे रही है. 

बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है. मैंने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला. पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है, लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है. 

इसे भी पढ़ें – UP Police भर्ती परीक्षा रद्द होने पर प्रियंका गांधी बोलीं- युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा…

रितेश पांडेय ने आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में रितेश के पिता पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने बसपा छोड़कर सपा ज्वॉइन कर लिया था. वे सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी चुन लिए गए. इसी घटनाक्रम के बाद बसपा प्रमुख मायावाती रितेश पांडेय से भी नाराज चल रही थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक