पठानकोट. वंदे भारत एक्सप्रेस के पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से पत्र जारी किया गया है. इस संबंध में रेल मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट में सटॉपेज की मंजूरी मिल गई है.

रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली-कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन इनमें से किसी भी ट्रेन का पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठहराव नहीं था. हालांकि, एक ट्रेन का कठुआ में ठहराव होने के बाद क्षेत्रवासियों में वंदे भारत के कैंट स्टेशन पर ठहराव को लेकर मांग बढ़ती जा रही थी. इसी संदर्भ में अश्वनी शर्मा और राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल दिल्ली में रेल मंत्री से मिला था.

इस मुलाकात में जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा और प्रदेश सचिव रेणु कश्यप भी विशेष तौर पर मौजूद थे.