रायपुर. राजधानी के कुम्हारी टोल नाका के पास बिना मुद्रक और प्रकाशक के नाम वाली प्रचार सामाग्री जब्त किया. स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने प्रकरण दर्ज कर संबंधित राजनैतिक दल को नोटिस जारी कर दिया है.

राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल गठित की गई है. शुक्रवार को इस निगरानी दल को एक पार्टी के बैनर पोस्टर बिना मुद्रक और प्रकाशक के नाम वाली होने की जानकारी मिली. सूचना पर रायपुर के कुम्हारी टोला नाका के पास पहुंची, यहां पर बसपा की बिना मुद्रक और प्रकाशक के नाम वाली बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त किया गया.

गौरतलब है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी संदीप अग्रवाल के निर्देशन पर एसएसटी दल ने यह कार्रवाई की. रायपुर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मुद्रक और प्रकाशक का नाम नहीं छपा था. इसी के चलते ये प्रचार सामग्री और संलग्न वाहन को एसएसटी ने जब्त किया और प्रकरण दर्ज कर संबंधित राजनैतिक दल को नोटिस जारी किया गया है.