कासगंज. यूपी के कासगंज में शनिवार को गंगा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गई. इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. इस बीच पीएमओ की ओर से एक्स पर पोस्ट कर मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया है.

सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, ”हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”

इसे भी पढ़ें – UP Police भर्ती परीक्षा रद्द होने पर प्रियंका गांधी बोलीं- युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा…

प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा, “कासगंज में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा.” इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज हादसे पर दुख जताया. उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. साथ ही घायलों के निःशुल्क इलाज करने के आदेश दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक