जगदलपुर। भंयकर बारिश में बस्तर में नदी नाले उफान पर हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त है. लेकिन इसी दौरान यहां के जलप्रपातों की खूबसूरती ऐसा सौंदर्य करा रही हैं कि आप सब भूल जाएं. तीरथगढ़ जलप्रपात पर ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है कि बाहुबली 2 में जिस झरने को आपने मिस किया होगा उसके दर्शन हो जाएंगे
ये है तीरथगढ़
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xwUgkEaD2fg[/embedyt]