IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मैदान में उड़ते नजर आए. सरफराज ने हवे में उड़कर एक हैरतअंगेज कैच लपका. जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड में मौजूद फैंस की ओर देखते हुए फ्लाइंग किस दी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम हार्टले ने जोरदार शार्ट मारा. और फिर सरफराज खान ने डाइव मारते हुए शानदार कैच लपक लिया. हालांकि, जो कैच सरफराज ने लपका है वह बिल्कुल आसान नहीं था. सरफराज खान ने टॉम हार्टले का कैच लपकने के बाद फ्लाइंग किस का इशारा किया.

बता दें कि रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में जैक क्राउली ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला है. भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी. जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें