दिल्ली. त्यौहारी मांग को देखते हुए सोना एक बार फिर से 32 हजार के पार चला गया. हालांकि सेंसेक्स में भी बड़ा उछाल देखने को मिला और यह 732 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
विदेशों से मजबूत रुझान के साथ त्योहारी मौसम में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से तेज खरीद के कारण शुक्रवार को सराफा बाजार में सोने का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 32,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. इसके साथ ही सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी बरकरार रही.
वहीं, औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की ओर से लिवाली के कारण चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 व 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,120 रुपये व 31,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा.
सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 34,808.4 तक पहुंचा जबकि निफ्टी ने 10,492.5 तक दस्तक दी. अंत में निफ्टी 10,470 के करीब बंद हुआ और सेंसेक्स 34,700 के ऊपर बंद हुआ. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.