शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव आज मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे है। यादव कूनो नेशनल पार्क जाएंगे और चिता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
भोपाल में कल से जापानी बुखार का टीका लगेगा फ्री
जापानी इंसेफेलाइटिस(जापानी बुखार) का टीका मंगलवार से सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लगाया जाएगा। यह टीका 1 से 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त में लगेगा। राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया हॉस्पिटल, जिला जयप्रकाश चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल डॉ. कैलाशनाथ काटजू आदि में भी लगेगा।
राजधानी के तीन दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्य के चलते तीन दर्जन से अधिक इलाकों में 6-7 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 तक बिजली गुल रहेगी। दोपहर 12 से शाम 5:00 बजे तक एम्स, बरखेड़ा पठानी, अमराई, साकेत नगर सुमित अन्य इलाकों में बिजली रहेगी गुल।
सुबह 11:00 से शाम 6:00 तक जानकी नगर, अमलतास कॉलोनी, ci कॉलोनी, सागर होम्स, चुनाभट्टी क्षेत्र में बिजली कटौती। दोपहर 1:00 से 3:00 तक पुष्पा नगर, कम्मू का बाग, महामाई का बाग में होगी बिजली कटौती। दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक इंदिरा नगर और ऐशबाग एरिया में नहीं होगी बिजली सप्लाई।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले पीसीसी चीफ करेंगे कई लोकसभा सीटों का दौरा
राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में पहुंचने के पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कई लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे। 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक पटवारी मध्य प्रदेश की कई लोकसभा सीटों के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल कैसे बनाए इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैठक करेंगे। मुरैना, ग्वालियर ,शिवपुरी, गुना,धार और उज्जैन जिले के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से बैठक कर समीक्षा करेंगे। बता दें कि 2 मार्च को राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से राहुल की यात्रा को कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 26 फरवरी के कार्यक्रम
सीहोर, कूनो श्योपुर जिले के कार्यक्रम में होंगे शामिल। सुबह 10.50 बजे सीहोर में जन आभार यात्रा में होंगे शामिल। सुबह 11.30 बजे मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। इस अवसर पर सीहोर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। दोपहर 1.20 बजे सीहोर से भोपाल आगमन। दोपहर 2.45 बजे भोपाल से सेसईपुरा (कूनो) जिला श्योपुर पहुंचेंगे.. ( केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के साथ) दोपहर 3 बजे समीक्षा बैठक – प्रोजेक्ट चीता*(कूनो रिसोर्ट) दोपहर 3.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम सेसईपुरा में होंगे शामिल। शाम 6.50 बजे भोपाल निवास आगमन।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक