नई दिल्ली . एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज राजमार्गों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं और एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसानों का कहना है कि उनके इस ट्रैक्टर मार्च से किसी को परेशानी नहीं होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने ऐलान किया कि सोमवार को हाईवे पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ट्रैक्टरों की कतार खड़ी की जाएगी. किसान उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर दिल्ली से लगते गाजीपुर बॉर्डर तक हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े करेंगे. भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दिल्ली में नहीं घुसेगी. भाकियू ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन की बात कहते हुए आवाजाही बाधित नहीं करने की बात कही.
एनसीआर में भी प्रदर्शन नोएडा के किसान सोमवार को सुबह 10 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इस दौरान कई स्थानों पर रास्ते बदले रहेंगे. वहीं, गाजियाबाद में किसान मोदीनगर, मुरादनगर और दुहाई में एनएच-58 पर और लोनी में सहारनपुर रोड पर प्रदर्शन करेंगे.
ट्रैफिक डायवर्जन के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले चालकों को परेशानी हो रही है. कालिंदी कुंज, चिल्ला बार्डर, डीएनडी पर यातायात का दबाव है. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित है.
वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग के निर्देश
यातायात पुलिस का कहना है कि दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने हेतु कृपया मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकते है. हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने इससे पहले कमांड कंट्रोल सेंटर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
बता दें, किसान मोर्चा ने आह्वान किया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैक्टरों की कतार खड़ी की जाएगी. किसान नेताओं का कहना है कि उनके इस ट्रैक्टर मार्च से किसी को परेशानी नहीं होगी. हम शांतिपूर्वक तरीके से मार्च को निकालने वाले हैं.
दिल्ली में कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की संख्या में इजाफा किया गया है. रिजर्व बटालियन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस ने कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. अगर किसान प्रवेश कर जाते हैं तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस को तैयार रखा गया है. पिकेट से लेकर बेरिकेड, कंटेनर, की व्यस्था कर सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.
पंधेर बोले, मांग स्वीकार की जाए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए, ताकि जारी गतिरोध समाप्त हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के खिलाफ बर्बर कृत्य करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.