अमृत भारत योजना: छत्तीसगढ़ के इन 21 रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा Redevelop…

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी सोमवार को रेलवे के क्षेत्र में बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.

अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 41,000 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

इसके तहत 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज शामिल का निर्माण शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ को भी 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 83 ओवर और अंडर ब्रिज की सौगात देंगे.

जिन रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा, उसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाई नगर,

हथबन्द, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, उसलापुर,पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपानिया, मंदिर हसौद, भिलाई शामिल हैं.

इन सभी स्टेशनों को सिटी सेंटर के तौर पर विकसित किया जाएगा.

यहां रूफ़ प्लाजा, शॉपिंग जोन फूड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार,

मल्टी स्टोरी पार्किंग, लिफ्ट, एस्किलेटर लाउंज और वेटिंग रूम का कायाकल्प किया जाएगा.

AI से होगा कैंसर का इलाज, जानिए लोगों को कैसे मिलेगी मदद…