अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम अंवरी में सरपंच और उसके भाइयों की दबंगई का मामला सामने आया है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच पुनेश्वर अपने भाइयों के साथ कुछ लोगों की डंडे और हाथ से पिटाई करता दिखाई दे रहा है. यह घटना रविवार की है. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मारपीट में कुल चार लोगों को चोट आई है, जिसमें से तीन घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने इस मामले में बलवा की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. साथ ही अवरी के सरपंच सहित आठ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सरपंच और उसके पड़ोसी का आपस में पहले से विवाद था. हाल ही में लगाए गए बिजली के खंभे को लेकर फिर से विवाद हुआ, जो बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद हालांकि अब गांव में माहौल पूरी तरह से शांत हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक