कमल वर्मा, ग्वालियर। आज वीर वारकर की पुण्यतिथि है, इस मौके पर हिंदू महासभा में एक बार फिर से स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। हिंदू महासभा ने कटोराताल स्थित वीर सावरकर प्रतिमा स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित की और ढोल बजाकर केंद्र सरकार से वीर सावरकर के लिए भारत रत्न सम्मान घोषित करने की मांग की।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि हिंदू महासभा ने 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को ग्वालियर में एक ज्ञापन दिया था। जिसमें हिंदू महासभा ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की थी। उसे समय केंद्र सरकार ने इस बात का आश्वासन दिया था कि मांग पर विचार किया जाएगा। लेकिन आज तक वीर सावरकर को भारत रत्न देने पर विचार नहीं किया। आज उनकी पुण्यतिथि पर ढोल बजाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है।

युवती की आत्महत्या मामले में फंसे भाजपा नेता: युवक कांग्रेस ने थाने में किया प्रदर्शन, केस दर्ज करने की मांग

बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि “वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए भारत उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के वास्ते प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

दलालों के कारण हारी कांग्रेसः कमलनाथ के बयान का समर्थन कर पूर्व विधायक लक्ष्मण ने पार्टी को दी नसीहत, इधर BJP बोली- अजब कांग्रेस की गजब कहानी

गौरतलब है कि 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के भांगूर में जन्मे विनायक दामोदर सावरकर देश के पहले ऐसे क्रांतिकारी हैं, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उन्हें अंडमान की जेल में रखा गया था। इसे काला पानी की सजा के तौर पर याद किया जाता है। वीर सावरकर को कोल्हू में बैल की जगह लगाकर कठोर यातनाएं दी गई। वकील, लेखक, स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और समाज सुधारक वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हो गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H