रायपुर। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके के भाजपा प्रवेश से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उईके के भाजपा प्रवेश को लेकर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. भूपेश ने ट्ववीट जहां यह कहा कि पार्टी ने रामदयाल उइके को कांग्रेस ने बहुत मान सम्मान दिया था वहीं उन्होंने उइक के जाने पर उन पर निशाना भी साधा है उन्होंने कहा कि वैसे भी वे जिस दल में जाते हैं उसकी सरकार चली जाती है.
भूपेश ने ट्वीट में कहा कि, “रामदयाल उइके को कांग्रेस ने बहुत मान सम्मान दिया. उनका पार्टी छोड़कर जाना अवसरवादिता की राजनीति है. लेकिन वे इस बार अवसर ठीक से पहचान नहीं पाए. वैसे भी वे जिस दल में जाते हैं उसकी सरकार चली जाती है.”
रामदयाल उइके को कांग्रेस ने बहुत मान सम्मान दिया। उनका पार्टी छोड़कर जाना अवसरवादिता की राजनीति है। लेकिन वे इस बार अवसर ठीक से पहचान नहीं पाए। वैसे भी वे जिस दल में जाते हैं उसकी सरकार चली जाती है।
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) October 13, 2018
आपको बता दें कि रामदयाल उईके छत्तीसगढ़ निर्माण के वक्त मरवाही विधानसभा से भाजपा से विधायक थे. अजीत जोगी के सीएम बनने के बाद उईके कांग्रेस में शामिल हो गए और जोगी के लिए 2001 में अपनी मरवाही की सीट खाली कर दी थी. वहीं 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी.