लुधियाना। अगर आप किसी पकोड़े वाले की दुकान पर जाकर पकोड़े खाते हैं तो एक बार उसकी आय भी जरूर पूछ लिजिएगा. क्या पता पकोड़े तलते-तलते शायद आपकी भी किस्मत बदल जाए. वैसे भी देश में बेरोजगार युवक-युवतियों की तादात काफी बढ़ गई है ऐसे में बेरो़गारी के चलते युवा अपराध की ओर कदम बढ़ा लेते हैं अगर आप भी एक बेरोजगार युवा हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें की कैसे एक आदमी ने इतने पैसे कमा लिए कि आयकर विभाग को उसकी दुकान पर छापा मारना पड़ा.
कभी आपने सोचा है कि कोई पकोड़े वाला पकोड़े बेचकर एक दिन में या एक महीने में कितने कमा लेता होगा? पंजाब के लुधियाना में एक पकोड़े वाले के यहां इनकम टैक्स ने रेड की तो पता चला. पकोड़े वाला पूरे 60 लाख रुपये सालाना कमाता है.
पंजाब के लुधियाना की सरदार पन्ना सिंह पकोड़े वाले की पकोड़े की छोटी सी दुकान आजकल पंजाब ही नहीं पूरे देश मे चर्चा का विषय है. भले ही इस दुकान में पैर रखने की जगह नहीं और यहां लोग खड़े होकर ही पकोड़े खाकर चले जाते हैं लेकिन इसने उस समय लोगों के पैर के नीचे से ज़मीन खिसका दी जब बीते हफ़्ते इनकम टैक्स ने यहां रेड की तो दुकानदार ने पूरे 60 लाख रुपये की आय घोषित की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले पकौड़े वाले ने अपनी सालाना आय एक से सवा लाख रुपये घोषित की थी. लेकिन आयकर विभाग को शक हुआ तो महीनेभर की जांच के बाद दुकान पर रेड की तो दुकानदार ने माना सारे ख़र्च और कर्मचारियों का वेतन निकालकर भी वह 60 लाख रुपये का मुनाफ़ा कमा रहे हैं. लेकिन अब क्योंकि टैक्स विभाग ने चोरी पकड़ ली तो अब कम से कम 45 लाख रुपये पेनाल्टी समेत देने होंगे.