नई दिल्ली. दिल्ली से गैरसैण जा रहे कार सवार पर अल्मोड़ा जिले के दानापानी क्षेत्र में बाघ ने हमला कर दिया. वारदात सोमवार दोपहर उस समय हुई, जब वह लघुशंका के लिए कार से उतरे थे.
दिल्ली निवासी 43 वर्षीय रमेश खत्री सोमवार को अपने चार परिजनों के साथ कार से अपने गांव गैरसैण जा रहे थे. दोपहर करीब 1 बजे अल्मोड़ा वन प्रभाग के दानापानी क्षेत्र में चनीधार पर परिजन कार रोककर लघुशंका के लिए उतरे. इस बीच बाघ ने रमेश पर हमला कर दिया. कार में उनके साथ आ रहे प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि बाघ रमेश को 200 मीटर दूर तक खींच ले गया. दूसरी ओर से आ रहे टैक्सी सवार लोगों ने शोर मचाकर बाघ को भगाया. रमेश के गले पर नाखूनों के गहरे घाव हो गए. परिजन उसे रामनगर में अस्पताल लेकर पहुंचे.
संयुक्त चिकत्सिालय रामनगर के सीएमएस डॉ. चंद्रा पंत ने बताया कि शाम चार बजे परिजन घायल को लेकर अस्पताल लाए थे. गंभीर हालत होने पर प्राथमिक इलाज के बाद करीब 430 बजे मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.