शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीती रात से सुबह तक कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बेमौसम बारिश से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में आधे घंटे में 1 इंच बारिश और बैतूल में ओलावृष्टि हुई है। इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे। नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम ने करवट ली है। अगले दो दिन प्रदेश के 60% हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।
ओले के साथ तेज बारिश हुई
इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। सोमवार को सुबह से नर्मदापुरम में मौसम करवट लेता नजर आया। रात 11 बजकर 15 मिनट पर बारिश के साथ ओले गिरे। करीब 5 मिनट तक नर्मदापुरम इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में ओले के साथ तेज बारिश हुई। ओलों के साथ बारिश होने की वजह से गेंहू के साथ दलहन फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है। सभी फसलों में बालियां आ गई है और ऐसे में बारिश से फसल को काफी नुकसान होगा।
गेहूं और चने की फसलों को नुकसान
इमरान खान, खंडवा। जिले में आधी रात के बाद तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। जिले में हरसूद तहसील के कुछ गांव में ओलावृष्टि भी हुई। बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को बड़ा नुकसान होने की खबर है। किसानों ने गेहूं और चने की फसल खेतों में पक कर तैयार थी। कुछ किसानों ने काट ली थी कुछ किसान खलिहानों में फसल पहुंचाते हैं उसके पहले ही बारिश और ओलावृष्टि ने हालत खराब कर दी है।
मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिनभर बादल छाए रहने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से चना व गेहूं की फसलों को नुकसान होने का अंदेशा है। रात में झमाझम बारिश हुई है।
अमित पवार, बैतूल। दो दिनों से आसमान में छाए बादलों के बाद बैतूल जिले के कई क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खासकर गेहूं और दलहनी फसलों पर ज्यादा असर देखने को मिला है। जिले के शाहपुर ब्लॉक में तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक