नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर मंगलवार को एक अज्ञात कॉलर द्वारा दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी भरा फोन कॉल करने से हड़कंप मच गया. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत विमान की गहनता से जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला.
जांच में कॉल फर्जी पाई गई. आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी कॉल करने वाले की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जांच करने पर धमकी अफवाह निकली. पुलिस ने कहा, “सुबह करीब 5:15 बजे दिल्ली से कोलकाता की उड़ान के संबंध में आईजीआई हवाईअड्डे पर बम की धमकी वाली कॉल मिली, जो आईजीआई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली थी.”