रायपुर। बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए चर्चा की मांग की. स्पीकर डॉ. रमन सिंह के स्थगन की सूचना को अग्राह्य करने के साथ ही विपक्षी सदस्यों ने चर्चा कराए जाने की मांग करते हुए हंगामा मचाया. इस पर आसंदी ने पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्य फिर से हंगामा मचाते हुए गर्भगृह में उतर गए. इस पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए एक बार फिर सदन स्थगित की गई. आखिर में निलंबन समाप्त करने के बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई. इसे भी पढ़ें : सदन में गूंजा सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी का मुद्दा, मंत्री ने बताया 232 मामले हैं दर्ज…
इससे पहले उमेश पटेल और विक्रम मंडावी ने कहा कि विधानसभा के क़रीब ही हत्या हो गई. उत्तरप्रदेश से पिस्टल लाया गया. कवर्धा में हत्या हो रही है. कवासी लखमा ने कहा कि बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में हत्याएं हुई है. नारायणपुर में दुर्ग के एक व्यापारी को बाजार में काट दिया गया. हमारी सरकार में भी घटनाएं होती थी, लेकिन हर दिन इस तरह से घटनाएं नहीं हुई. सुरक्षा राज्य की सबसे बड़ी चीज़ है. ना रायपुर ना दुर्ग ना बस्तर ना सरगुजा कही भी कोई सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : क्रास वोटिंग की आशंका के बीच उप्र, कर्नाटक और हिमाचल में हो रहा 15 सीटों के लिए चुनाव
लालजीत राठिया ने कहा कि राज्य में हत्या,अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. अनिल भेड़िया ने कहा कि इस तरह का माहौल पूरे राज्य में है. सावित्री मंडावी ने कहा कि अपराध बढ़ने से जनता में नाराज़गी है. कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा का अमृत काल नागरिकों के लिए विषकाल बन रहा है. द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता था, आज अपराध का गढ़ के रूप में पहचाना जा रहा है. रामकुमार यादव ने कहा कि सरकार बदलने के बाद मर्डर का तरीक़ा बदल गया है. गला रेतकर हत्या हो रही है. घर में जलाकर मारा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : गौ तस्करी के विरोध में दंडवत यात्रा, आमानाका गौ तस्करी के आरोपियों को जेल भेजने की मांग…
हर्षिता बघेल ने कहा कि कवर्धा में एसपी कार्यालय के सौ मीटर की दूरी पर एक माँ बेटी को मार दिया गया. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि कवर्धा में ही छह हत्या हो गई. भाजपा के अमृतकाल में ये क्या हो रहा है. जब गृहमंत्री के ज़िले में ऐसा भय का माहौल हो तो प्रदेश में उसका व्याप्त होना लाज़मी है. मनेंद्रगढ़ में एक महिला को गोली मारकर मार दिया गया. विधानसभा थाने के क़रीब गोली चल गई. साधु-संतों पर हमला हो रहा है. थाने के भीतर महिला ज़हर पी रही है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक