Pankaj Udhas:  पहले गाने के मिले थे सिर्फ 51 रुपए...फिर ‘चिट्ठी आई है’ से मिली पहचान

17 मई 1951 को भारत के गुजरात के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास ने अपनी गजलों के जरिए फैंस के दिलों पर सालों से राज किया है.

लेकिन उनकी सफलता का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.

पंकज उधास ने पहला गाना ‘ए मेरे वतन के लोगों’ भारत चीन युद्ध के दौरान गाया था. तब इनको ईनाम के तौर पर 51 रुपए मिले थे.

फिर स्कूल की प्रार्थन सभा में भी पंकज गाया करते थे और जब कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने तबला बजाने शुरू किया.

पंकज उधास सिर्फ 21 साल के थे तो फिल्ममेकर उषा खन्ना ने उन्हें फिल्म ‘कामना’ में गाना गाने का मौका दिया.

फिल्म में पंकज ने "तुम कभी सामने आ जाओगे तो" गाया जो बहुत ही ज्यादा हिट हुआ और पंकज को इसके जरिए एक पहचान भी मिली.

फिर साल 1980 में पंकज उधास की एल्बम ‘आहट’ रिलीज हुआ, ये भी खूब हिट हुई और धीरे-धीरे सिंगर को नए-नए गाने मिलने लगे.

साल 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ में "चिट्ठी आई है" गाया, तो हर कोई उनकी आवाज का दीवाना बन बैठा और यहां से पंकज उधास हिंदी सिनेमा के पॉपुलर ग़ज़ल गायक बन गए.

सिंगर की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थी.

किसी फिल्म से कम नहीं थी Pankaj Udhas की लव स्टोरी, पड़ोसी ने कराई थी मुलाकात…