रायपुर. अग्रवाल युवा मंडल की ओर से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल प्रीमियर लीग 2.0 (बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन किया गया. ओड़िसा बंगाल कैरियर के सहयोग से राजेंद्रनगर में आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 24 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच के बेहद रोमांचक मुकाबले में कचना विधानसभा की टीम केवीएमएस स्पाेर्ट्स ने अग्रवाल सुपर किंग्स भाटागांव को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम किया.
फाइनल मैच समाप्ति के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया. अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष विजय अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि रणजी खिलाड़ी शुभम अग्रवाल और ओड़िसा बंगाल कैरियर के रवि अग्रवाल ने विजेता टीम के कैप्टेन नवल अग्रवाल को को विजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. प्रभारी सुभाष अग्रवाल ने रनरअप ट्रॉफी और पुरस्कार कैप्टेन तुषार अग्रवाल को दी. अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिसका संकल्प दृढ़ होता है जीत उन्हीं को मिलती है.
प्रचार-प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया, फाइनल के मैन ऑफ द मैच नवल अग्रवाल, बेस्ट बॉलर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नवल अग्रवाल, बेस्ट बैट्समैन चिराग अग्रवाल रहे. युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी वेदांत अग्रवाल ने शानदार आयोजन में सहयोग के लिए सभी साथियों और स्पॉन्सरों काे धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि यह आयोजन प्रति वर्ष होता रहेगा.
समापन में अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सहलाकर हनुमान अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल जैन, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल और विशम्भर अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल , आनंद गोयल, कचना विधानसभा मोहाला संयोजक अशोक गोयल और रामसागर पारा जवाहर नगर मोहला संयोजक आयुष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक