आकिब खान, हटा (दमोह)। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसमरिया ने एक कार्यक्रम में जनपद पंचायत CEO और अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, भाजपा नेता दमोह जिले के हटा में ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित में पहुंचे थे, जहां बैनर में फोटो गायब देखकर वे भड़क गए।
जिले के हटा में तहसील मैदान पर जनपद पंचायत की ओर से ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमा देवी खटीक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को भी आमंत्रित किया गया था। जब वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनकी नजर बैनर पर पड़ी, जिसमें न तो उनका नाम था और न उनका फोटो। इसके बाद मंच से ही उन्होंने जनपद पंचायत CEO बीएस यादव को तलब किया और पूछा कि मेरा नाम फोटो कहां है ? CEO सफाई देते रहे और कुसमरिया अधिकारी को फटकार लगाते रहे।
आसमानी आफतः आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम की मौत, परिजन के साथ लकड़ी बीनने गए थे जंगल
रामकृष्ण कुसमरिया के साथ विधायक उमा देवी खटीक भी सुर में सुर मिलाते हुए जनपद सीईओ और अन्य अधिकारी कर्मचारी की क्लास लेती रहीं। कुसमरिया ने अफसरों को हिदायत भी दी कि ये सब नहीं चलेगा। इसके बाद अधिकारियों ने उनसे मांफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि रामकृष्ण कुसमरिया 5 बार सांसद, तीन बार विधायक और शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहने के साथ बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में मोहन सरकार ने उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है।
81 साल के कुसमरिया वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में भाजपा के सबसे ज्यादा आयु और अनुभव वाले नेता हैं। लिहाजा उनका गुस्सा प्रोटोकाल का पालन न होने पर जायज भी माना जा सकता है। इस मामले में उनका कहना है कि वो विधायक उमा देवी के विशेष आग्रह पर कार्यक्रम में गए थे, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों की अनदेखी के बाद उन्होंने सिर्फ अफसरों को प्रोटोकाल की याद दिलाई है, ये फटकार नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक