रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है। जहां हार्ट अटैक से एक शिक्षक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक निरंजन कुमावत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन में पदस्थ थे। उन्हें बोर्ड परीक्षा का संकलन अधिकारी बनाया गया था। आज मंलगवार को 12वीं क्साल की परीक्षा पूरी होने के बाद वे कानवन थाने में आंसर शीट जमा कराने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत: बैटिंग से पहले अचेत होकर गिरा, दो महीने पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि आज ही गुना जिले के बमोरी में एक युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान के बाहर बैठा दीपक अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उसे
एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

KYC भरते वक्त पटवारी को आया हार्ट अटैक: घटना सीसीटीवी में हुई कैद, उपचार जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H