सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की 230 विधानसभाओं में लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। सागर जिले के सुरखी विधानसभा के बिलहरा में 8 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल होंगे।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा के बिलहरा में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां नए और पुराने लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया जाएगा।

इन सांसदों का कट सकता है टिकट: लोकसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में बड़ी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर लग सकती है मुहर

मंत्री के कार्यालय ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, जैसीनगर, बिलहरा, सुरखी, सिहोरा मंडल के समस्त पदाधिकारी, लाभान्वित हितग्राही जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

महाकाल को सवा 6 क्विंटल लड्डुओं का भोग: बाबा के दर पहुंचे MPIDC उज्जैन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए की प्रार्थना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H