पाकिस्तान में भी राम मंदिर का निर्माण: मुसलमान कारीगर कर रहें काम, 200 साल पुराना है इतिहास

अयोध्या में में हाल ही में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है.

उसके बाद यूएई के अबू धाबी में भी एक विशाल मंदिर बना है, जिनकी काफी चर्चा रही है

इस सबके बीच पाकिस्तान में भी एक राम मंदिर बन रहा है

ये भले ही अयोध्या या अबू धाबी की तरह बड़ा नहीं है लेकिन वहां की अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी के लिए काफी अहमियत रखता है और आस्था का केंद्र है

पाकिस्तान के डेरा रहीम यार खान के रहने वाले माखन राम जयपाल ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में इस मंदिर का दर्शन किया है और इसके बारे में जानकारी दी है

सिंध प्रांत के इस्लामकोट में करीब 200 साल पुराना राम मंदिर है। आसपास की हिन्दू आबादी के लोग यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पाकिस्तान का अकेला हिन्दू मंदिर है, जहां बाकायदा पूजा होती है

इस मंदिर की इमारत काफी पुरानी होने की वजह से जर्जर हो चुकी है

इस नई इमारत को बाबर और जुल्फिकार नाम के दो मुस्लिम युवक तैयार कर रहे हैं

इन लोगों ने कहा कि उनको अगले छह महीने में मंदिर की नई इमारत बन जाने की उम्मीद है

इस मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों के अलावा भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित है