रायपुर। रामदयाल उइके कांग्रेस छोड़ने से पहले अजीत जोगी के लगातार संपर्क में थे. जोगी ने खुद इसका खुलासा किया है. जोगी ने कहा कि मुझे दो दिनों से रामदयाल फोन कर रहा था. दो दिनों से उनसे बात हो रही थी. उनका मन उदास लग रहा था. वो कह रहे थे कि वे कांग्रेस छोड़ देंगे लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था. क्योंकि वे कार्यकारी अध्यक्ष थे.
उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी वो फैसला लेकर भाजपा में वापस चले जाएंगे. लेकिन वो गए हैं तो जरूर कोई बात रही होगी. शायद वे उपेक्षा महसूस कर रहे थे क्योंकि 7 सदस्यीय कोर कमेटी में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. जबकि वे बड़े आदिवासी नेता हैं.
जोगी ने रामदयाल उइके को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करा पाने के सवाल पर कहा कि मुझे मौका ही नहीं मिल पाया. दो दिनों से बात जरूर हो रही थी लेकिन वो सच में कांग्रेस छोड़ देंगे ऐसा विश्वास ही नहीं था. मुझे बड़ी खुशी होती कि अगर वो मेरे साथ होते हमारी पार्टी में होते. फिलहाल वो जहाँ गए हैं उनके लिए शुभकामनाएं.