संतोष राजपूत, डोंगरगढ़. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत और पीएल पुनिया ने डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पीएल पुनिया ने कहा कि मां बम्लेश्वरी से छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए प्रार्थना करने आए हैं.
पीएल पुनिया ने मंदिर में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर मीडिया से चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वर्तमान सरकार बोझ बनी हुई है, उससे मुक्ति पाएं और कांग्रेस की सरकार स्थापित हो इसलिए प्रार्थना करने आए हैं.
रामदयाल उइके के कांग्रेस छोड़ने पर पीएल पुनिया ने कहा कि इससे कांग्रेस की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. भाजपा ने अपने पार्टी में शामिल किया है तो वहीं अच्छा बता पाएंगे. कांग्रेस में उनको मैंने सम्मान दिया है लेकिन उइके को इससे ज्यादा चीज भाजपा में मिल गई होगी वह वहीं बताएंगे.
इस दौरान पीएल पुनिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.