दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4 पेज का एक लेटर लिखा है और अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को झूठा बताया है. जल, वित्त, शहरी विकास, इस योजना से संबंधित सभी विभाग पूरी तरह से सीएम के नियंत्रण में हैं. उपराज्यपाल की कोई भूमिका नहीं है.

एलजी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘मैंने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में आप और आपके मंत्री मुझ पर ‘पानी योजना’ को रोकने का आरोप लगा रहे हैं, जोकि कागजों पर मौजूद नहीं है. आपके बयान सफेद झूठ हैं. यह आरोप लगाकर भाग जाने का एक और उदाहरण है, जिसमें आपको महारथ हासिल है और आपने इसी से अपना करियर बनाया है. आप और आपकी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया और 2013 से आप केंद्र सरकार, एलजी, कांग्रेस पार्टी, बीजेपी और यहां तक की नौकरशाहों पर आरोप मढ़ते हैं.’

दरअसल, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि पानी के बढ़े हुए बिल के समाधान के लिए उनकी सरकार एकमुश्त भुगतान योजना लाना चाहती है. लेकिन बीजेपी ने LG को कहकर ये स्कीम रुकवा दी है.