कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पॉश कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजमा देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूट का माल भी जब्त किया गया है। इधर, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिसाई केंद्र पर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर केस दर्ज कर किया गया है।
लूट का आरोपी अरेस्ट
शहर के पॉश कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल पुरी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गुड़ा गुड़ी नाका इलाके में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लूट की चेन बरादम किया गया है, जिसकी कीमत करीब 40 हजार आंकी गई है। गौरतलब है कि कृष्णा गुप्ता और अशोक गुप्ता बाजार से घर पहुंचे थे, तभी किसी का पता पूछने के बहाने राहुल पुरी ने उन्हें बातों में उलझाया और फिर झटके से सोने की चेन लूट कर भाग निकला था।
नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा: ढाई लाख रुपए के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दुकानों और मकानों को किया ध्वस्त, अधिकारी ने दी ये चेतावनी
खाद्य पदार्थों में मिलावट
इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार में महामाया पिसाई केंद्र का खाद्य विभाग की टीम और पुलिस ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने जब खाद्य पदार्थों की जांच की तो वे मिलावटी पाए गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश गोयल निवासी दौलत गंज के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 272, 273 के तहत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि खाद्य विभाग को पिसाई केंद्र पर मिलावट की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक