स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीद हैदराबाद में मुकाबला जारी है, जहां दो दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई, और फिर टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 4 विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की पहली पारी में 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बड़ी तेजी से दूसरे दिन के खेल में ही 308 रन बना लिए हैं, जबकि 4 बल्लेबाज ही आउट हुए हैं. अजिंक्या रहाणे 75 और ऋषभ पंत 85 रन बनाकर नाबाद हैं. ऋषभ पंत ने 85 रन बनाने के लिए अबतक 120 गेंद का सामना किया है, जिसमें 10 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए हैं. तो वहीं रहाणे ने 75 रन बनाने के लिए 174 गेंद का सामना किया है.
इससे पहले पृथ्वी शॉ ने 53 गेंद में तूफानी 70 रन की पारी खेली. लोकेश राहुल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. पुजारा 10 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
बात वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की करें तो अबतक होल्डर ने 2 विकेट हासिल किए हैं. गैब्रिएल ने 1 विकेट, और वैरिकन ने भी 1 विकेट हासिल किया है.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
बात वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी 311 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से चेज ने 106 रन की शतकीय पारी खेली, होल्डर ने 52 रन बनाए.
टीम इंडिया की गेंदबाजी
बात इंडियन गेंदबाजों की करें, तो उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट निकाले. कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किया, और 1 विकेट आर अश्विन ने अपने नाम किया.