पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के पायलीखंड में हीरा जिन आदिवासियों की जमीन में निकली थी, दो दशक बाद भी खदान का जिक्र राजस्व रिकार्ड में नहीं. इतना ही नहीं खरबों की संपत्ति जिनकी जमीन में दबी है, उन्हें एक कौड़ी भी नसीब नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब उस आदिवासी की हीरा खदान वाली जमीन गलत तरीके से गांव के सरपंच के नाम चढ़ गई.
दरअसल, देवभोग तहसील के सेनमुड़ा में आदिवासी सहदेव गोंड की जमीन में 1987 में अलेक्जेंडर होने का पता चला तो मैनपुर तहसील के पायलीखंड निवासी भूंजिया बरनू नेताम के खेत में हीरा होने की जानकारी 1992 में लगी. अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार की माइनिंग कॉरपोरेशन दोनों खदानों में पूर्वेक्षण के नाम पर जम कर दोहन भी किया. आज इन रत्नों की चमक विदेशों तक पहुंच गई पर जमीन के मालिक आज भी कच्चे मकान में रहते हैं. मुआवजे की आस में पीढ़ियां गुजर रही पर राजस्व रिकार्ड में खदान का जिक्र तक नहीं हो सका.
पूर्वेक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण आज तक कीमती जमीन के वारिसाें को मुआवजा तक नहीं मिल सका. जमीन में हीरे निकलने के चलते फायदे तो अधर में लटका ही बल्कि पायलीखंड के बरनू भूंजिया को हीरा धारित जमीन को हाथ से गंवाना पड़ गया. बरनू का उत्तराधिकारी उसका पोता नयन सिंह हैं. दो साल पहले जब जमीन में चढ़े दादा और पिता के नाम का फौत कटवा कर नया पट्टा बनाने गया तो कूल 12 एकड़ जमीन में लगभग दो एकड़ जमीन की कमी आ गई.
खदान वाली जमीन अब बरनू के वारिसों के नाम नहीं रहा. उत्तराधिकारी पोता नयन सिंह ने बताया कि दादा बरनू की मौत के बाद उनकी सारी जमीन पिता जयराम, चाचा कुवर सिंह और संतोष के नाम थी, लेकिन अब ये तीनों गुजर गए तो उनकी कूल साढ़े 12 एकड़ जमीन का मुखिया नयन सिंग हुआ. अन्य चचेरे भाईयों के नाम हिस्सेदारों में दर्ज है.
नयन ने कहा कि साल भर पहले फौती कटकर जब पट्टा बनाया तो उसमें अचानक दो एकड़ रकबे की कमी आई. पट्टा में खसरा 252 के बजाए 252/1 दिखाया. शंका होने पर जानकारों से पूछने के बाद पता चला की रकबा 252 को दो भागों में बांट दिया गया है. दादा बरनू के नाम की जमीन गांव के सरपंच रहे बहुर सिंह को बंटवारा में दिया जाना उल्लेख मिला. खसरा नंबर 252 का हीरा धारित रकबे में शामिल जमीन 252/2 हो गया, जो जांगड़ा के सरपंच रहे बहुर सिंह के नाम 2002 दर्ज हो गया. बहुर के निधन के बाद 2019 में जमीन बहुर सिंह के संतानों के नाम अंकित है.
नयन सिंह ने कहा कि खदान वाली जमीन राजस्व रिकार्ड चिन्हांकित कर दिया गया होता तो, उसके परिवार के भविष्य संवारने वाली जमीन आज भी उनके हक में होता. नयन ने कहा, बहुर सिंह उनके परिवार का हिस्सा नहीं फिर उनकी जमीन का बंटवारा कैसे मिला. आरोप है कि नशे की लत लगाकर दादा से लोगों ने गलत तरीके से खदान वाली जमीन हथिया लिया. अब भूंजिया परिवार न्याय की मांग कर रहा है.
मामले में खनिज विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अनुराग दीवान ने कहा कि, प्रोस्पेक्टिंग में अनियमितता के बाद
दोनों खदान के मामले हाईकोर्ट में लंबित है. विधिवत खदानों का अधिग्रहण बाकी है, प्रक्रिया पूरी होते ही मुआवजा और अन्य सहायता दिए जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक