गोविंद पटेल, कुशीनगर. विगत दिनों कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव में रंगदारी के मामले में किशोर को बीच चौराहे पर सैकड़ों लोगों के बीच बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना के पांच दिन बाद भी हत्या का खुलासा कुशीनगर पुलिस नहीं कर सकी, जिसके चलते क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है. अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण के चलते उनके हौसले बुलंद है. वे कभी भी बड़ी घटनाएं कर सकते हैं. अभी तक पुलिस उनको बचाते रही है और उनके गुनाहों पर पर्दा डालती रही है. सरकार भले अपराध मुक्त भय मुक्त सरकार का दावा कर रही हो, लेकिन सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आखिर किसके दबाव में पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल तक जाना मुनासिब नहीं समझे, क्या पुलिस अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – कुशीनगर में कानून व्यवस्था फेल, अपराधियों ने किशोर को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि आरोपी इतने दबंग और वे राजनीतिक पकड़ वाले हैं, उनके खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं है. अब तो लोग और भयभीत हैं. जिस तरह बीच बाजार में सैकड़ों लोगों के बीच में रंगदारी में सरेआम किशोर को तीन गोली मारकर हत्या हुई है और अबतक पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. लेकिन सवाल यह है कि किस वजह से किशोर की हत्या हुई, पिस्टल बरामद किया गया कि नहीं, पिस्टल अवैध है या लाइसेंसी, कितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है, अगर आरोपी को हिरासत में लिया गया तो अब तक हत्या के मामले का खुलासा क्यों नहीं हुआ. वहीं क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होती, लेकिन पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है. वहीं पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहा है. अब देखना यह है कि पुलिस मामले का खुलासा कब तक करती है या इसी तरह अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक