![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। सिरपुर और राजिम के उत्खनन के जरिए छत्तीसगढ़ महतारी के प्राचीन वैभव को दुनिया के सामने लाने में अहम योगदान देने वाले पद्मश्री डॉ. अरुण कुमार शर्मा का बुधवार देर रात निधन हो गया. छत्तीसगढ़ महतारी के लायक बेटों में से एक डॉ. अरुण शर्मा के निधन पर आज पूरा प्रदेश शोकाकुल है. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, दुर्ग से पहुंची फॉरेंसिक टीम, जांच जारी
राजनांदगॉंव के कोलियारा निवासी स्व. आनंदधर दीवान के पुत्र अरुण कुमार शर्मा का जन्म 12 नवंबर 1933 को हुआ. प्रारम्भिक शिक्षा पिपरिया (सागर) , मंडला, दुर्ग और बिलासपुर में हुई. रायपुर विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद सागर विश्वविद्यालय से 1958 में एमएससी किए.
भिलाई स्टील प्लांट में कुछ समय तक बतौर केमिस्ट के रूप में कार्य किया. लेकिन काम में मन नहीं लगने पर अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर 1959 में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की सेवा में सम्मिलित हुए और विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए 1992 में अधीक्षण पुराविद् के पद से सेवानिवृत्त हुए. 1993-94 में आईजीएनसीए में ओएसडी नियुक्त किए गए.
इसे भी पढ़ें : पीएम ने लॉन्च की भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेरी, ये है तामिलनाडू की ओर से काशी को दिए गए इस तोहफे की खासियत
डॉ. शर्मा 1999 में सिरपुर (छत्तीसगढ़) और मनसर (महाराष्ट्र) में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के महानिदेशक जगतपति जोशी के साथ पुरस्थलों का उत्खनन आरंभ किया. 2004 में छत्तीसगढ़ शासन के पुरातत्त्वीय सलाहकार बने. क्षेत्रीय कार्य के प्रति उनकी दृढ़ता और समर्पण उल्लेखनीय है. उनके योगदान को देखते हुए 2016 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया.
डॉ अरुण कुमार शर्मा की देखरेख में ही छत्तीसगढ़ के सिरपुर का उत्खनन हुआ था. इसके साथ मदकु द्वीप उत्खनन और ढोलकल गणेश के पुनर्स्थापन कार्य उनके मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. यही नहीं रामसेतु और अयोध्या के राममंदिर में पुरातत्व से जुड़े विषयों पर उनकी राय अहम रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक