Rajasthan News: आमेर महल की हाथी सवारी दुनियाभर में फेमस है लेकिन कई बार हथिनियों के बिदकने की घटनाएं सामने आती रहती है. पिछले हथिनी गौरी ने एक रूसी पर्यटक को सूंड से पकड़ कर घुमाया और फिर जोर से नीचे पटक दिया.
इससे रूसी पर्यटक मारिया के पैर में फेक्चर आ गया. पर्यटक को पटकने की यह घटना 13 फरवरी की है लेकिन उसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है. इससे पर्यटक के पैर में फ्रेक्चर हो गया. घटना के बाद हथिनी को बैन कर दिया गया. हालांकि महिला पर्यटक गंभीर घायल होने से बच गई और उसे एसएमएस में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया.
मामले के अनुसार कुछ दिन पहले आमेर महल के जलेब चौक में पर्यटकों को घुमाया जा रहा था. इसी दौरान पर्यटकों को लेकर पहुंचे एक ग्रुप में से हथिनी गौरी ने रूसी पर्यटक मारिया को सूंड में उठाया और फेंक दिया. इससे मारिया के पैर में फ्रेक्चर हो गया.
इधर, एनिमल वेलफेयर के लिए काम कर रही संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने इस हथिनी को हाथी सवारी से बैन करने और इसे सेंचुरी भेजने की भी मांग की है. आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पेटा की तरफ से मिले पत्र के बाद हथिनी को सवारी के लिए अनफिट घोषित किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘गौ हत्या बंद हो…’ के नारों से गूंजा रायपुर : गौकशी और गौ तस्करी के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन, कहा – गौ माता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, अपराधियों को मिले उम्रकैद या फांसी की सजा
- CM धामी ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण, कहा- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं, राज्य में जल्द शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय
- खोरधा : सतर्कता के घेरे में सोराना के एआरआई, मांगे थे 20,000 रुपये रिश्वत
- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार, अब दूसरे राज्यों से भी सर्जरी के लिए अम्बेडकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, एमपी के मरीज की हुई सफल सर्जरी …
- IFS Meet 2025 का शुभारंभ: CM डॉ मोहन ने वन विभाग की टीमों का किया धन्यवाद, कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर साधा निशाना