राजिम. राजिम के स्वर्गीय रानी श्याम कुमारी देवी धर्मशाला में 12 से 16 अक्टूबर तक रास गरबा डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें नगर सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े तादात में प्रतिभागी स्वस्फूर्त रूप से नगर में पहली बार हुए आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की अपेक्षा प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें प्रेरित करने मंच व आयोजन कर्ता की तलाश रहती है. जैसे ही उन्हें प्रयाप्त संसाधन मिलते ही ग्रामीण प्रतिभाये भी अपने आप उभरने लगती है. जिसका जीवंत उदाहरण राजिम में देखने को मिला वर्तमान में समूचा अंचल में नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में भक्ति व आस्था को लेकर एक उत्साह का माहौल है.
ऐसे में राजिम के रानी धर्मशाला में स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट काम मीडिया पार्टनर के सहभागिता के चलते आयोजन में एक गजब का उत्साह का माहौल देखा गया. शाम ढलते ही 6 बजे देर रात तक तक़रीबन 10 बजे तक आयोजन होने वाले रास गरबा डांडिया नृत्य में नगर की महिलाएं सहित नवयुवतियों ने पूर्ण उत्साह के साथ देर रात तक माता के जसगीत के धून में थिरकते रहे व उनके चेहरे में एक गजब का उत्साह का माहौल बना रहा.
इस दौरान मौके पर पहुंचे इस प्रतिनिधि से रूबरू होने पर प्रतिभागियों ने जमकर उत्साह दिखाने के साथ ही आयोजन का जमकर लुत्फ़ उठाया. वहीं नगर के सैकड़ों के तादात में महिला एवं पुरुष मौके पर देर रात तक आयोजन में उपस्थित रहे. राजिम धार्मिक प्रयाग राज नगरी में पहली बार हो रहे रास गरबा डांडिया नृत्य को नगरवासियो का खासा प्रतिसाद मिल रहा है.