दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) में भीषण सड़क (MP Road Accident) हादसे में करीब 14 लोगों की जान चली गई है। वहीं 21 घायल है। जिनका इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। इस हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में मृत शवो का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं हादसे पर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

बतादें कि, 10 मृतक अमहाई देवरी गांव के थे और 2 मृतक पौड़ी गांव, 1 धमनी गांव और 1 सजनिया गांव के निवासी रहे। अमहाई देवरी और पौड़ी गांव मे मातम पसरा हुआ है, परिजन रोते बिलखते अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे। जहां अंतिम संस्कार आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार किया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन: CM मोहन ने 927 जोड़ों को दिया सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद, नवविवाहितों के साथ ली ‘खुशियों के आगमन’ की सेल्‍फी

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले में शहपुरा से कांग्रेस के पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी ने आरोप लगाए है कि, पिकअप वाहन भाजपा संबंधित नेता अजमेर सिंह तेकाम का था। जिसका न फिटनेस था और न इंश्योरेंस, जिसकी जांच होनी जरूरी है।

जानकारी के अनुसार अमहाई देवरी गांव के आदिवासी परिवार चौक कार्यक्रम में मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र की ग्राम मसूर घुघरी गए हुए थे। लौटने के दौरान डिंडोरी जिले की बिछिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत बड़झर घाट में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई में पलट गया। कलेक्टर के बताए अनुसार पिकअप वाहन में सवार 14 लोगो की मौत हो गई 20 लोग घायल है। इस घटना की जांच की बात कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके पहके कह चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H