शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को विराम दे दिया है। नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ अफवाह फैला रहे है। कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ नवेगांव पहुंचे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान नकुलनाथ ने स्पष्ट रूप से भाजपा में जाने की अटकलों को विराम दे दिया। सभा में मंच से कहा कि एक डेढ़ महीने में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है और भाजपा के लोग अफवाह फैला रहा है कि नकुलनाथ और कमलनाथ भाजपा में जा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ भाजपा में जा रहे हैं और न ही मैं।
कल छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा के चांद में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया था। कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी रिटायरमेंट को लेकर बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि ये मुझे विदा करना चाहते, मैं भी अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता, यह आपकी मर्जी है आपके ऊपर है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी। हांलाकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन खबरों को गलत बताया था। वहीं पूर्व कमलनाथ ने भी इन अटकलों को खारिज किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक