कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: व्यापमं घोटाला मामले में CBI विशेष अदालत ने दो डॉक्टरों को चार-चार साल की सजा सुनाई है। डॉ आशुतोष गुप्ता और डॉ पंकज गुप्ता को सजा सुनाई गई है। डॉ आशुतोष की जगह सॉल्वर ने परीक्षा दी थी वही डॉ पंकज गुप्ता ने सॉल्वर का इंतजाम कराया था। इसके साथ ही दोनों पर 13-13 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

बता दें कि व्यापमं स्कैम का खुलासा 2015 में पुलिस को भेजे गए एक पत्र से हुआ था। इस मामले में अब तक 125 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह पहली बार है जब किसी एक मामले में एक साथ दो डॉक्टरों को सजा सुनाई गई है।

मध्य प्रदेश के 5 बड़े सड़क हादसे: जिससे पूरा देश सिहर उठा, चंद सेकेंड में बुझ गए कई घरों के चिराग

CBI की विशेष अदालत में चल रही थी सुनवाई

डॉ आशुतोष गुप्ता और डॉ पंकज गुप्ता की बात करें तो व्यापम ने 2009 में जो PMT की परीक्षा कराई थी। उस परीक्षा के लिए आशुतोष गुप्ता ने भी परीक्षा फार्म भरा था। इस परीक्षा के लिए आशुतोष के लिए पंकज गुप्ता ने साल्वर की प्रबंध कराया था। मामले का खुलासा होने के बाद जब जांच शुरू हुई तो जांचकर्ता और आरोपियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने लगी। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत में चल रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H