शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से दाखिल होगी। इसे सफल बनाने के लिए पीसीसी चीफ और तमाम कांग्रेस के नेता जुटे है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस की तरफ से एमपी में यात्रा को लेकर जो ब्ल्यूप्रिंट तैयार की गई है वो पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित कर तैयार की गई है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को एमपी में कांग्रेस ने पूरी प्लानिंग के तहत किसान, बेरोजगार, युवा, आदिवासी और महिलाओं पर केंद्रित की है, लेकिन इसमें सबसे ऊपर किसानों को रखा गया है, क्योंकि 2018 में 15 साल कांग्रेस की सत्ता किसानों के दम पर ही वापस लौटी थी। एमपी में 70 फीसदी आबादी कृषि पर आधारित है। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अगर थोड़ी बहुत जो उम्मीद है वो ग्रामीण मतदाताओं के साथ-साथ आदिवासी से है।
राहुल गांधी की यात्रा मध्यप्रदेश में 5 दिन रहेगी और इस पांच दिन में वो दो बार किसानों से जुड़े मुद्दों पर किसानों से संवाद करेंगे। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले 4 मार्च को राजगढ़ के ब्यावरा में किसानों के साथ राहुल गांधी खाट पर बैठक कर संवाद करेंगे। वे MP में किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे। इसी के अगले दिन देवास में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे। ये वो किसान है जिनकी जमीन पूर्वी पश्चिमी रिंगरोड सहित अलग-अलग योजना के लिए अधिग्रहण की जा रही है।
वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के किसानं से संवाद कार्यक्रम पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कि राहुल गांधी कुछ भी कर लें किसान कांग्रेस की खटिया खड़ी कर देंगे। वो झूठे वादों में अब नहीं फंसने वाले है।
राहुल गांधी की यात्रा से पहले किसानों के बीच माहौल बनाने की रणनीति के तहत गुरूवार ग्वालियर में कांग्रेस ने एमएसपी को लेकर धरना किया। ये वही इलाका है जहां से राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी। अब देखने होगा राहुल गांधी किसानों को कितना साध पाते है, यह तो लोकसभा चुनाव के परिणाम बताएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक