Ayodhya Prasad Online: नई दिल्ली. आप परिवार के साथ अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए जाना चाह रहे है, लेकिन भीड़ के कारण नहीं जा पा रहे हैं, तो अब आप कम से कम हनुमानगढ़ी का प्रसाद अपने घर में डाक के माध्यम से मंगवा सकते है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश से रोजाना लाखों श्रद्धालु रोजाना मंदिर पहुंच रहे है. मान्यता है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करना चाहिए. यही कारण है कि अयोध्या जाने वाले हर राम भक्त की इच्छा होती है कि वह हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद पा सके. श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए डाक विभाग ने मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से घर पर भेजने का प्रबंध किया है.
वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच हुए MOU के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट (Speed post) से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मंगा सकते है. इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से 251 अथवा 551 रुपए का ई-मनीआर्डर उप पोस्टमास्टर, अयोध्याधाम-224123 के नाम भेजना होगा. ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग की ओर से तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज दिया जाएगा.
क्या-क्या शामिल होगा प्रसाद में ? (Ayodhya Prasad Online)
251 रुपए के ‘संकटमोचक प्रसाद’ में लड्डू, हनुमान जी (Hanuman ji) की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन (Ayodhya Darshan) की किताब शामिल होगी, वहीं 551 रुपए के ‘महावीर प्रसाद’ (Mahaveer Prasad) में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र (Hanuman Yantra) शामिल होंगे.